NSS – Award 2021

दिनांक 24.09.2021 को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें सत्र 2020-21 के लिए मुख्य अतिथि एवं प्रति-कुलपति डॉ. रमेश कुमार द्वारा बी. एन. कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अम्बिका कुमार को उत्कृष्ट कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया एवं विशिष्ट अतिथि तथा डीन अकादमिक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर द्वारा अभिज्ञान को उत्कृष्ट स्वयंसेवक के रूप में पुरस्कृत किया गया। डॉ. कुमार और अभिज्ञान के इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय में हर्ष व्याप्त है। इस समारोह में महाविद्यालय की ओर से नेहा, काजल, रुचि, शिखा एवं नेहा कुमारी ने क्षेत्रीय अंगिका भाषा में मधुर गाने की प्रस्तुति की। स्वयंसेवकों में रक्षिता, प्रियंका एवं राजा मौजूद थे।