आज दिनांक 26/11/2024 को संविधान दिवस के अवसर पर बी एन कॉलेज भागलपुर मे एक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बी एन कॉलेज भागलपुर के प्राचार्य डॉ प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने किया। कार्यक्रम का संचालन एन एस एस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा मो इर्शाद अली ने किया ।इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने छात्र छात्राओं से संविधान के प्रति अपनी निष्ठा को बनाए रखने को कहा। उन्हों ने अपील की हर व्यक्ति का आचरण संविधान अनुसार हो ताकी विधि का शासन बना रहे। कार्यक्रम पदाधिकारी डा मो इर्शाद अली ने संविधान के निर्माण से ले कर इसके वर्तमान महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर रसायन शास्त्र के डॉ अंबिका कुमार ने प्रस्तावना का वाचन कराया। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।