आज दिनांक 02.12.2024 को NSS, बी० एन० कॉलेज, भागलपुर एवं HDFC बैंक, खलिफाबाग चौक शाखा के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ |
इस शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० डॉ० अशोक कुमार ठाकुर ने किया | शिविर में सदर अस्पताल, भागलपुर की मेडिकल टीम उपस्थित थी जिसमें डॉ० शिवम कुमार झा, केशव कुमार सिंह, सिस्टर सोनी, शम्भू कुमार, जाकिर, निहारिका कुमारी, पुष्पलता, किंजल कुमारी उपस्थित रही | HDFC बैंक की ओर से जीतेन्द्र कुमार सिन्हा, विक्की कुमार, संदीप मंडल, विजय कुमार उपस्थित रहे |
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कुल – 11 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया | रक्तदान करने में सोनू कुमार, गौरव कुमार, अंकित कुमार मंडल, दिव्या राज, हिमांशु राज, सुमित कुमार, अमित कुमार, गुलजार अली, साफिया, मिथिलेश कुमार साह, काजल कुमारी ने अपनी सहभागिता दी |
प्रधानाचार्य ने ऐसे कार्यक्रम से जरुरत मंदों को समय पर रक्त की उपलब्धता से जीवन रक्षा होती है एवं ऐसे सामाजिक कार्यों के आयोजन के लिए NSS कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० मो० इर्शाद अली की सराहना की |