महाविद्यालय में नामांकित बैचलर पार्ट- III (2022-2025) के छात्र-छात्रों को सूचित किया जाता है कि BOPT(ER), MINISTRY OF EDUCATION, GOVERNMENT OF INDIA द्वारा
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत व्यावहारिक प्रशिक्षण बोर्ड (पूर्वी क्षेत्र) ‘व्यावहारिक प्रशिक्षण योजना’ संचालित किया जा रहा है | इस योजना में पंजीकरण हेतु – https://apprenticeship.bopter.org/ लिंक पर विजिट करें |
प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लाभ:
- 1. न्यूनतमसहायता 9 हजारसे 30 हजार प्रति माह ।
- 79% प्रशिक्षुउसी प्रतिष्ठान/उद्योग में स्थायी हो जाते हैं।
- 2 लाखसे अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं।
- भर्तीकर्ताओंमें शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियां, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां और अन्य प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान शामिल हैं।
- कोईभी स्नातक और डिप्लोमा (चाहे वह इंजीनियरिंग या गैर-इंजीनियरिंग हो) पंजीकरण/नामांकन कर सकता है।
- नामांकन/पंजीकरणहेतु तकनीकी सहायता के लिए कृपया 6291827930 पर
संपर्क करें।
किसी भी सहायता के लिए bopterosdit@gmail.com पर संपर्क करें ।