आज दिनांक 30/11/24 को बी.एन कॉलेज भागलपुर मे एड्स दिवस के अवसर पर एक परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता बी.एन भागलपुर के प्राचार्य प्रो०अशोक कुमार ठाकुर ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने इसके सभी आयामों पर चर्चा करते हुए कहा कि सुरक्षा ही बचाव है।इस लिए सभी को उन उपयोग को अपनाना चाहिए जिससे कि बचाव हो सकता है। एन एस एस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा मो इर्शाद अली ने छात्र छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिवार एवं समाज में लोगों के बीच जाए और ये संदेश दे की एड्स से नफ़रत करे एड्स के मरीज से नहीं।उन्होंने कहा भागलपुर बिहार के सक्रिय जिले में आता है इस लिए लोगो में इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी हैं ।इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ फिरोज आलम,अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ इंदु कुमारी,हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बिजेंद्र यादव की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में इसमें भाग लिया |