Ambedkar Jayanti – 14.04.2025

दिनांक 14/04/25 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर बी एन कॉलेज भागलपुर मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिनसे बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समस्त स्वयंसेवकों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस अवसर पर एन एस एस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मो इर्शाद अली ने सभी से अपील की समानता,न्याय, एवं बंधुत्व के इनके विचार को सभी अपने कर्म एवं वचन में शामिल करे।इस अवसर पर करण, कोमल, दिव्य राज, शानू, अमन, गुलज़ार,तान्या, आशिफ इत्यादि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया |