
आज दिनाँक 22 मार्च 2025 को भागलपुर नेशनल कॉलेज, भागलपुर के प्राचार्य प्रो (डॉ) अशोक कुमार ठाकुर के दिशा निर्देश तथा आशीष से बिहार दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बिहार का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और वर्तमान में भी बिहार नित नए आयामों को स्थापित करती जा रही है।जितनें भी प्रतियोगिता परीक्षाएं हो रही है उन सभी में बिहार महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व स्थापित करता है। चाहे राजनीति के क्षेत्र हो, कृषि के क्षेत्र हो, अर्थशास्त्र का क्षेत्र हो, या विज्ञान का क्षेत्र हो बिहार अपने निर्णायक भूमिका को निश्चित रूप से उजागर करता रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि हम अपने बिहारी पहचान पर गर्व करें तथा उम्मीदों और संभावनाओं से भरे बिहार के गौरवपूर्ण तस्वीर की कल्पना करें। उन्होंने समस्त बी.एन कॉलेज परिवार को इस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालक डॉक्टर इंदू कुमारी, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र ने सफलतापूर्वक संचालन किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में इन्होंने बिहार के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए विकासशील बिहार को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित की ।इस अवसर पर इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉक्टर पिंकू कुमार ने बिहार के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि बिहार के इतिहास को इतिहास विषय से अलग कर दिया जाए तो भारत का इतिहास अधूरा हो जाएगा।
राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ इरशाद अली ने इस अवसर पर बिहार के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनीतिक पृष्ठभूमि बिहार की बहुत मजबूत रही है कई राजनीतिक चिंतकों और राजनीतिज्ञों ने यहाँ जन्म लिये। जिन्होंने संपूर्ण भारत को दिशा प्रदान किए जिनमें से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, जननायक कर्पुरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण इत्यादि की भूमिका को उन्होंने उजागर की ।
मनोविज्ञान विभाग की कंचन सिंह ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए यह संदेश दिया कि बिहारी होना गर्व की विषय है न कि संकोच का।
अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ फिरोज आलम ने इस दिवस पर बिहार की अग्रणी भूमिका जो भाषा के क्षेत्र में रहा है उस पर प्रकाश डालते हुए यहां पे जन्मे महान कवि तथा कवयित्रियों की चर्चा करते हुए महादेवी वर्मा, भिखारी ठाकुर, रामधारी सिंह दिनकर, फणीश्वर नाथ रेणु की रचनाओं को बिहार के गौरव से जोड़ा।
बिहार दिवस को सफल बनाने के लिए सह संचालक डॉक्टर ईशाद अली, एन.एस.एस कार्यक्रम पदाधिकारी, ने अपने वॉलंटियर के सहयोग से बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी को संपन्न करवाया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुति किया। चित्रकला तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कोमल कुमारी द्वितीय स्थान पर रही तथा अमन शुक्ला तृतीय स्थान प्राप्त किए। अपने मधुर सुरों से हर्ष कुमार तथा आदित्य वत्स ने श्रोताओं को आकर्षित किए । नृत्य के माध्यम से सानू कुमार, निधि, तान्या, कोमल, साक्षी तथा अन्य प्रतिभागियों ने मिलकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भाषण प्रतियोगिता में गुलजार अली (प्रथम स्थान), अमित कुमार (द्वितीय ), सोनू कुमार (तृतीया) स्थान पर रहे । निर्णायक मंडल की भूमिका में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ फिरोज अली, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ मनोज कुमार तथा मनोविज्ञान विभाग की डॉ कंचन सिंह ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। मंच का संचालन डॉ. फिरोज आलम के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ईशाद अली के द्वारा किया गया।इन्होंने महाविद्यालया परिवार के समस्त शैक्षिक तथा गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ,छात्र-छात्राओं को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । यह कार्यक्रम का समापन राष्ट्र-गान के साथ हुआ और अंत में छात्र छात्राओं के बीच मिष्ठान वितरण किया गया।