Gandhi Jayanti 2024

आज दिनांक 1/10/24 को राजनीत विज्ञान विभाग में गांधी एक संवाद विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.एन. कॉलेज भागलपुर के प्राचार्य प्रो(डा) अशोक कुमार ठाकुर ने की।इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्र छात्राओं से गांधी के आदर्श को जीवन मे उतारने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गांधी एक विचार है, यह एक जीवन शैली है। यह कल भी प्रासंगिक था, आज भी प्रासंगिक है और कल भी रहेगा।इस अवसर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मो इर्शाद अली ने गांधी के सत्य अहिंसा एवम सत्याग्रह संबंधी दर्शन पर प्रकाश डाला। रसायनशास्त्र के बलिराम प्रसाद सिंह ने भारतीय इतिहास में गांधी की भूमिका पर अपना विचार रखा।अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डा इंदु कुमारी ने गांधी जी के लघु उद्योग एवम सर्वोदय संबंधी विचार पर प्रकाश डाला।अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ फिरोज आलम ने गांधी को तात्कालिक राजनीति का समाधान बिंदु कहा। उन्हों ने राजनीति की सुचिता के लिए गांधी को आदर्श मानने की अपील की। उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष सरफराज साहब ने आधुनिक शिक्षा में गांधी के योगदान को याद किया। मंच का संचालन डा रेणु कुमारी ने किया।इस अवसर पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बिजेंद्र कुमार,अर्थशास्त्र के सर्पराज सागर,इत्यादि की गरिमामय उपस्थिति थी।बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने इसमें भाग लिया।