आज दिनांक 15.03.2022 को बी. एन. कॉलेज भागलपुर के रसायन विभाग ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से ‘बौद्धिक संपदा अधिकार’ (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स) विषय पर ऑनलाइन नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आयोजन के संरक्षक के रूप में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर तथा सह-संरक्षक संरक्षक के रूप में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने वर्कशॉप के विषय पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। आयोजन समिति में बी. एन. कॉलेज भागलपुर की प्राचार्या डॉ. नीलू कुमारी ने संयोजक तथा समन्वयक के रूप में बी एन कॉलेज भागलपुर के रसायन विभाग के शिक्षक डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह और डॉ. अम्बिका कुमार ने भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में डॉ. अतीक़ुल्लाह (असिस्टेंट कंट्रोलर, पेटेंट एंड डिज़ाइन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार) ने रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभायी। डॉ. अतीक़ुल्लाह ने प्रतिभागियों को बताया कि किस प्रकार बौद्धिक सम्पदा को सुरक्षित किया जा सकता है। जागरूकता के अभाव में अच्छी-अच्छी रचनाएं और खोज व्यर्थ चली जाती हैं और उसपर किसी और का अनैतिक स्वामित्व हो जाता है। इस दिशा और अधिक जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में बी. एन. कॉलेज भागलपुर के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के अलावा देश के विभिन्न भागों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।