
दिनांक 12.02.2025 को बी एन कॉलेज भागलपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा पार्ट-3 के छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक परिभ्रमण आयोजित किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) अशोक कुमार ठाकुर ने प्रातः 9 बजे महाविद्यालय से परिभ्रमण दल को रवाना किया । मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ ऋचा कुमारी एवं सहायक प्राध्यापिका डॉ कंचन सिंह, डॉ आलोक कुमार के नेतृत्व में छात्रों का दल मंदार पर्वत बौसी के लिए रवाना हुआ । परिभ्रमण के मनोवैज्ञानिक पहलू के साथ साथ मंदार के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व को सभी छात्रों ने जाना । सभी छात्रों ने परिभ्रमण का आनंद लिया एवं उत्साहवर्धन के लिए महाविद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकों को धन्यवाद प्रेषित किया । परिभ्रमण आयोजन में महाविद्यालय के तरफ से सहायक सुजीत कुमार, अतुल समीरन, नीतीश कुमार एवं वर्षा आनंद ने सक्रिय भूमिका निभाई।।