आई. क्यू. ए. सी. के सौजन्य से बी. एन. कॉलेज भागलपुर द्वारा सेमिनार सीरीज के उद्घाटन समारोह का हुआ आयोजन
बी. एन. कॉलेज भागलपुर, आई. क्यू. ए. सी. के सौजन्य से प्रारंभ हुए सेमिनार सीरीज के पहले दिन विधिवत उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर ने सेमिनार में आए सभी रिसॉर्स पर्सन्स एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। सेमिनार श्रृंखला के मुख्य संरक्षक वि. वि. के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) जवाहर लाल ने वर्चुअल मोड में सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागियों से ध्यानपुर्वक सेमिनार के विषय से सीख लेते हुए अपने समाज के उत्थान के लिए कार्य करने को प्रेरित किया। पहले सत्र में रसायन विभाग द्वारा ‘सस्टेनेबल केमिस्ट्री: टैक्लिंग पोल्युशन हेड – ऑन’ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें टी.एन. बी. महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. राजीव कुमार सिंह, सम्बंधित विषय के विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु गुप्ता तथा मैरी क्यूरी फ़ेलोशिप प्राप्त जर्मनी से डॉ. सोनिया धीमन ने अपने अपने पॉवर प्वाइंट से संबंधित टॉपिक पर व्याख्यान दिया । डॉ. गुप्ता तथा डॉ. धीमन वर्चुअल मोड में शामिल हुए. पहले सत्र में सेमिनार समन्वयक डॉ. अम्बिका कुमार ने विषय प्रवेश करवाया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष तथा सेमिनार समन्वयक डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह ने किया। आयोजन के दुसरे सत्र में महाविद्यालय के भौतिकी विभाग द्वारा ‘स्पेस वेदर एंड इट्स इम्पैक्ट ऑन अर्थ’ विषय पर परिचर्चा हुई, जिसमें वि. वि. के वरिष्ठ शिक्षक सह संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय डॉ. जगधर मंडल एवं बी. एन कॉलेज के भौतिकी विभाग का भूतपूर्व छात्र रोहित कुमार पाण्डेय द्वारा व्याख्यान दिया गया । रोहित अभी प्रतिष्ठित संस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिक्स, भुबनेश्वर से शोध कर रहे हैं. दुसरे सत्र में विषय प्रवेश डॉ. करिश्मा कुमारी ने करवाया। इस सत्र के कार्यक्रम समन्वयक के रूप में विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ. करिश्मा कुमारी एवं डॉ. मो. तौहीद आलम उपस्थित थे। दोनों सत्र के इंटरैक्टिव सेशन में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
ये जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. फिरोज़ आलम ने दी।