Zoology Seminar on the topic “Pollution and its impact on wild life

Seminar completion Report zoology

आई० क्यू० ए० सी० के सौजन्य से बी० एन० कॉलेज भागलपुर के जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा “Pollution and it’s impact on wild life” पर हुआ परिचर्चा का आयोजन ।

बी० एन० कोलेज भालपुर, आई० क्यू० ए०सी० के सौजन्य से प्रारम्भ हुए सेमिनार सीरीज के चौथे दिन जंतु विज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डॉ०) अशोक कुमार ठाकुर ने सेमिनार में आए सभी वक्ता एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी । परिचयो के समन्वयक सह विभागाध्यास जन्तु विज्ञान विभाग डॉ० राजेश कुमार ने विषय प्रवेश करवाया । सेमिनार का विषय “प्रदुषण और वन्यजीवों पर प्रभाव” था । सर्वप्रथम डॉ० डी० एन० चौधरी ने गरुड की प्रजाति और उसके संरक्षण तथा प्रदुषण के प्रभाव से उनकी बढती हुई आबादी पर विशेष चर्चा की। इसके बाद डॉ०फिरोज अहमद ने “हम और हमारा पर्यावरण” विशेष पर प्रकाश डाला। इसके बाद डॉ० लोकेश भूषण बंगलोर से वर्चुअल मोड में इस सेमिनार से जुड़े और पॉवर प्वांइट के माध्यम से विषय “Drug discovery” पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा दवाइयों की खोज किस प्रकार की जाती है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य जन्तु विज्ञान विभाग की शिक्षिका डा० किरण कुमारी ने किया और मंच संचालन का कार्य जंतु विज्ञान विभाग की शोधार्थी निधि आनन्द ने की। सेमिनार के दौरान डॉ० बलिराम प्र० सिंह, डॉ० फिरोज आलम, डॉ० इंदु कुमारी, डॉ० अम्बिका कुमार, डॉ० इर्शाद अली, डॉ० अमित किशोर सिंह, डॉ० पिंकू कुमार, डॉ० आशुतोष कुमार, डॉ० प्रजनन्दन कुमार, डॉ० आनन्द कुमार, डॉ० सुजाता कुमारी, डॉ० करिशमा कुमारी तथा डॉ० सरफराज अहमद तथा महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं थे। यह जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ० फिरोज आलम ने दी ।