आज दिनांक 17.09.2024 को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (ए.आई.सी.टी.ई.), नई दिल्ली के निर्देश पर महाविद्यालय के ए.आई.सी.टी.ई अनुमोदित कोर्स बी. सी. ए., बी. बी. ए. एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्तवावधान में विशेष पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण से पूर्व संबंधित विषय *एक पेड़ मां के नाम* पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर ने वर्चुअल मोड में छात्र छात्राओं एवं स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया तथा धरती व प्रकृति मां के संरक्षण हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम में बीसीए के कोर्स समन्वयक डॉ. अम्बिका कुमार, बीबीए के कोर्स समन्वयक डॉ अमिता सिन्हा, बीसीए के शिक्षक हरिओम कृष्णा के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना के निधि, तान्या, सोनू, अमन सहित कई स्वयंसेवक तथा छात्र व शिक्षकेत्तर कर्मी उपास्थित थे।