*आई. क्यू. ए. सी. द्वारा पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन*
आज दिनांक 09.08.2024 को बी. एन. कॉलेज भागलपुर के आई. क्यू. ए. सी. के तत्त्वाधान में पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन किया गया, जिसमे विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत तथा देश के विभिन्न संस्थानों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के साथ बैठक की गई। बैठक में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह, डॉ. बिजेंद्र कुमार यादव, आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. अम्बिका कुमार, अलुमनी सम्मेलन के संयोजक डॉ. मुशर्रफ हुसैन, राजनीति विभाग के डॉ. मो. इर्शाद अली, हिंदी विभाग के डॉ. दिव्या कुमारी तथा भौतिकी विभाग की डॉ. करिश्मा कुमारी के अलावा कई सारे शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित थे। सभी पूर्ववर्ती छात्रों ने कॉलेज में हो रहे विकास कार्यों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। प्राचार्य (डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर ने सभी आगंतुकों से समय-समय पर महाविद्यालय परिवार के साथ मिलकर महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास कार्यों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
आगंतुक पूर्ववर्ती छात्रों में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई में चयनित आशुतोष, अमिटी यूनिवर्सिटी कोलकाता में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही रक्षिता, गणतंत्र दिवस 2023 एवं 2024 में कर्तव्य पथ दिल्ली में भाग ले चुके छात्र/छात्रा क्रमशः चंदन और अर्पणा तथा विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ एन.एस.एस. स्वयंसेवक पुरस्कार प्राप्त राजा और शुभम आदि शामिल थे।