Blood Donation Camp by NSS- 05.09.2024

आज दिनांक 05-09-24 को बी० एन० कॉलेज भागलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में महाविधालय में रक्त- दान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पाराडाईज-वेल- फेयर फॉऊनडेसन ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर लोकनायक जयरप्रकाश नारायण सदर अस्पताल, भागलपुर “के डॉ० प्रसांत कुमार, डॉ॰ अमित रंजन डा० रामविलास इत्यादि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० अशोक- कुमार ठाकुर विश्व‌विद्यालय के NSS के समन्वयक सदस्य डॉ० राहुल कुमार, महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० इरशाद अली, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० फिरोज आलम, इतिहास विभाग के डॉ० मो० मौशर्रफ हुसैन, रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ० बलिराम प्रा. सिंह एवं डॉ॰ अम्बिका कुमार ने संयुक्त रूप से रक्त दान शिविर का उद्‌घाटन किया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर रक्त दान जैसा महान कार्य कर बी०एन० महाविद्यालय N.S.S ईकाई ने महाविद्यालय को गोर्वान्वित किया । N.S.S समवयक डॉ राहुल कुमार ने राष्ट्रीय सेवा- योजना के कैडरों की बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी N.S.S बी० एन० कोलेज डॉ इर्शाद अली सवंयसेवक – मिर्थलेश कुमार, राजीव कुमार, सुभम पडित,” अमन कुमार राणा, अंकित राज, सुमित कुमार, शशि कुमार, नीतीश कुमार शाह ने अपना रक्त दान किया। इस अवशर पर बडी संख्या में स्वंयसेवकों ने सहयोग किया जिसमें तानया, करण, निधी, कोमल, सुहानी, अमण,शानु इत्यादी थे ।असैनिक शल्य चिकित्यक सह मुख्य चिकित्सा- पदाधिकारी इस कार्य‌क्रम में भरपूर सह‌योग करते हुए 10 सदस्यीय टीम एवं एक एमबुलेंस उपलब्ध करवाया। उक्त जानकारी मिडीया प्रभारी डाँ मो० फिरोज आलम ने दिया।