गुरु शिष्य परंपरा – 21.07.2024

आज दिनांक 21/07/24 को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को समर्पित करते हुए,बी. एन कॉलेज भागलपुर के एन एस एस इकाई के द्वारा छात्र शिक्षक संवाद एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में समाज को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से लाभान्वित करने वाले विभिन्न विषयों के सेवानिवृत शिक्षकों को गुरू द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इतिहास विभाग के प्रो (डॉ)राजेंद्र प्रसाद सिंह,राजनीति विज्ञान विषय के प्रो (डॉ) सुरेन्द्र मिश्रा,एवं कॉमर्स विभाग के प्रो (डॉ) जगदीश प्रसाद शर्मा का स्वागत अंग वस्त्र एवम प्रशस्ति पत्र के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ)अशोक कुमार ठाकुर ने किया ।अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो (डॉ)अशोक कुमार ठाकुर ने गुरु की महिमा को रेखांकित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति ओर सभ्यता ने छात्र शिक्षक के जो मूल्य स्थापित किए है, उसकी आज की उपयोगितावादी एवं आधुनिक समाज को ज्यादा जरूरत है। उन्होंने नैक मूल्याकन से जुड़े विभिन्न पहलू पर भी अतिथियों का परिचय कराया ।इस अवसर पर डॉ जगदीश शर्मा ने विजिटर रजिस्टर का सुझाव दिया ।जिस पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ठाकुर ने तुरन्त ही इसका संपादन कर दिया। संस्कृतिक कार्यकर्म में निधि तान्या ,सुभम ,सानू,श्रुति,हिमांगी, गुलजार,मिथिलेश, साक्षी,कोमल ,सुहानी,आर्यन इत्यादि ने भाग लिया ।इस अवसर पर इंग्लिश विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ फिरोज आलम ने मंच का संचालन किया।कार्यक्रम का संयोजन एन एस एस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मो इर्शाद अली ने किया। अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ इंदु कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार,इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष पिंकू कुमार,उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष सरफराज आलम ,हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दिव्या रानी इत्यादि की गरिमापूर्ण उपस्थति रही।