Commerce Seminar – Human Resource Management Challenges & Opportunities

बी. एन. कॉलेज भागलपुर आई. क्यू. ए. सी. के सौजन्य से प्रारंभ हुए सेमिनार सीरीज के 5 वे दिन वाणिज्य विभाग के द्वारा विधिवत उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर ने सेमिनार में आए सभी रिसोर्स पर्सन्स एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। सेमिनार वाणिज्य विभाग द्वारा ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंटः चैलेंजेस एवम ऑपर्च्यूनिटीज विषय पर किया गया। जिसमें वाणिज्य स्नाकोत्तर विभाग के हेड और डीन प्रो. (डॉ.) पवन कुमार सिन्हा, सम्बंधित विषय के विशेषज्ञ प्रो. जगदीश प्रसाद शर्मा, मारवाड़ी महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रो. (डॉ.) आशुतोष कुमार दत्ता और वाणिज्य स्राकोत्तर विभाग के प्रो. जन्मजय कुमार सिंह ने अपने अपने पॉवर प्वाइंट से संबंधित टॉपिक पर व्याख्यान दिया। सेमिनार के प्रारंभ में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा. शशि कपूर दास ने विषय प्रवेश करवाया। सभो वक्ताओं ने मानव संसाधन प्रबंध के बारे में विस्तृत चर्चा की। सेमिनार समन्वयक डा. प्रियतम कुमार ने बताया कि मानव संसाधन प्रबंध में केवल कंपनी के दायित्व ही संभालना नही, बल्कि कंपनी के कर्मचारी को बेहत्तर माहौल भी देना है। मंच का संचालन डॉ. स्वेता रानी ने किया तथा ध्न्यवाद ज्ञापन डा. अमिता सिन्हा ने किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान परिचर्चा प्रशाल छात्र-छात्राओं से खचाखच भरा रहा। इंटरैकटिव सेशन के दौरान डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह, डॉ. फिरोज आलम, डॉ. अमित किशोर सिंह, डॉ. इरसाद अली, डॉ. अम्बिका कुमार, डॉ. इन्दू कुमारी, डॉ. दिव्या रानी, डॉ. आन्नद कुमार, डॉ. कुन्दन कुमार दूबे तथा महाविधालय के विभिन्न संकाय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। ये जानकारी महाविधालय मीडिया प्रभारी डा. फिरोज आलम ने दी।