आज दिनांक 21 /06 /2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीएन कॉलेज एन एस एस इकाई के द्वारा योग अभ्यास का कार्यक्रम रखा गया इसके अंतर्गत डॉक्टर मोहम्मद इरशाद अली ने स्वयंसेवकों से स्वयं और समाज के लिए योग का क्या महत्व है, इसके बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर ही महाविद्यालय में योग के महत्व और इसकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया निर्णायक के रूप में डॉक्टर मुशर्रफ हुसैन ने अपना योगदान दिया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर अशोक कुमार ठाकुर जी ने योग को भारतीय संस्कृति का विरासत कहा और यह अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योग को आत्मसात करना चाहिए स्वस्थ मन स्वस्थ तन एवं स्वस्थ समाज एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है, इसलिए स्वास्थ्य को धन समझते हुए हर स्तर पर योग का विशेष महत्व है। इस अवसर पर तान्या अमन गुलजार मेथलेश करण सुहानी कोमल इत्यादि ने उत्साह के साथ इसमें भाग लिया।