Pol. Sc. Seminar – Democracy & Emerging Trends

आज दिनांक 27/07/2024 को बी० एन० कॉलेज, भागलपुर में IQAC के सहयोग से Political Science विभाग द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया जिसका Topic:- Democracy and its emerging trends: – A global Perspective पर परिचर्चा आयोजित किया गया | कार्यक्रम की शुरुवात कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो० डॉ० अशोक कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलन कर किया | Democracy And Its Emerging Trends पर महत्वपूर्ण जानकारी दी | डॉ० मो० इर्शाद अली, विभागाध्यक्ष सह कार्यक्रम समन्वयक ने राजनीति विज्ञान, ने बिषय प्रवेश कराया । मुख्य वक्ता डॉ० मुनसफीक आलम, T.N. B. College, ने लोकतंत्र के विभिन्न आयामों का विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए लोकतंत्र के गुण और दोषों पर प्रकाश डाला । इस मौके पर सुन्दरवती महिला कॉलेज के Associate professor Ar. Anuradha Prasad ने Democracy के आधारभूत बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए इसके विफल और सफल होने वाले बिन्दुओं को बताया हो. इस मौके पर कालेज के वरीय शिक्षक डॉ बलिराम प्रसाद सिंह, डॉ अम्बिका कुमार, डॉ इन्दु कुमारी, डॉ मो० फिरोज आलम, डॉ राजेश कुमार, डॉ अमित किशोर सिंह, डॉ शशि कपुर दास, डॉ पिंकू कुमार,डॉ० रेणु कुमारी, डॉ० आनंद कुमार, डॉ० सरफ़राज़ अहमद आदि उपस्थित थे | मंच संचालन डॉ० मो० फ़िरोज़ आलम एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० शरद रॉय ने किया | यह जानकारी मिडीया प्रभारी डॉ० मो० फ़िरोज़ आलम ने दिया |