आज दिनांक 09.07.2024 को बी. एन. कॉलेज भागलपुर द्वारा महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. के बैनर तले स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम-2024 का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर ने की। इस सत्र में महाविद्यालय के तीनों संकायों के नव नामांकित सेमेस्टर वन के लगभग सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय के तीन शिक्षकों डॉ. अमित किशोर सिंह, डॉ. अम्बिका कुमार तथा श्री पिंकू कुमार ने अपने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा छात्रों के बीच नई सी. बी. सी. एस. प्रणाली के कोर्स स्ट्रक्चर, परीक्षा प्रारूप और ग्रेडिंग पद्धति की गणना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. ठाकुर ने नए सत्र में नामांकित छात्रों का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन छात्र हित में उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है। साथ हीं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पूर्ण मनोयोग एवं तत्परता से पढ़ाई करने की सलाह दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षकों डॉ. आरती कुमारी तथा डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह के अलावा महाविद्यालय के अधिकांश शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. फिरोज़ आलम ने किया।