आज दिनांक 16.07.2024 को बी. एन. कॉलेज भागलपुर के आई. क्यू. ए. सी. के अनुमोदन पर रसायन एवं भौतिकी विभाग द्वारा विभागीय स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में दोनों विभाग के छात्र-छात्राओं ने भाग लियाI प्राचार्य महोदय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्रों को भागलपुर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय में प्रवेश पर शुभकामनाएं देते हुए वर्ग तालिका के अनुसार नियमित रूप से महाविद्यालय आने और यहाँ के संसाधनों का समुचित उपयोग करने को प्रेरित कियाI कार्यक्रम के दौरान रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष -सह- महाविद्यालय के अकादमिक प्रभारी डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह ने भी छात्रों को विभाग में नए उत्साह के साथ नियमित आने को प्रोत्साहित कियाI रसायन विभाग के शिक्षक डॉ. अम्बिका कुमार द्वारा सेमेस्टर वन के सभी छात्रों के लिए एक सम्बंधित विषय पर एक इंट्रोडक्टरी सेशन आयोजित किया गयाI भौतिकी विभाग की शिक्षिका डॉ. करिश्मा कुमारी ने नए सी. बी. सी. एस. पद्धति के बारे में विस्तार से बतायाI इस आयोजन में भौतिकी तथा रसायन विभाग के शिक्षक डॉ. मो. तौहीद आलम तथा डॉ. संजीव कुमार चौधरी भी उपस्थित थे I