21 मई 2019 – आतंकवाद रोधी दिवस का आयोजन

21 मई 2019 भारत में आतंकवाद रोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है | May 21, the death anniversary of former Prime Minister Rajiv Gandhi is observed as Anti-Terrorism Day. (University Grants Commission or UGC, the higher education regulator, asked universities in the country to observe May 21 as Anti-terrorism Day )

21 मई 2019 को महाविद्यालय में आतंकवाद रोधी दिवस का आयोजन किया होगा ! प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय गैलरी में हुआ | मंच संचालन डॉ० जगदीश प्र० शर्मा द्वारा किया होगा, सभी विद्वान शिक्षकों द्वारा आतंकवाद को वैश्विक समस्या बताया गया, डॉ ० सुरेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ शिव कुमार जिलोका, डॉ नीलू कुमारी, डॉ अभिमन्यु कुमार चौधरी, डॉ राजेंद्र प्र० सिंह, डॉ बलिराम प्र० सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये | डॉ अम्बिका कुमार ने पॉवर पॉइंट शो पर आतंकवाद से जुडी जानकारियाँ साझा की | कार्यक्रम का समापन शपथ ग्रहण से हुआ |