राष्ट्रीय सेवा योजना – During Covid19 LockDown

राष्ट्रीय सेवा योजना

भागलपुर नेशनल कॉलेज भागलपुर

युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के बीच हुई ऑनलाइन बैठक के परिणाम के आधार पर ति. माँ. भा. वि. वि. विश्वविद्यालय समन्यवयक डॉ  दीपो महतो से प्राप्त निर्देश (व्हाट्सप्प पर) के आलोक में बी एन, कॉलेज भागलपुर के NSS कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अम्बिका कुमार ने प्राचार्या प्रो (डॉ) नीलू कुमारी से फ़ोन पर स्वीकृति प्राप्त कर अपने स्वयंसेवकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की और निम्नांकित निर्देश दिया:-

“अभी समूचा विश्व corona virus जनित संक्रमण रोग COVID- 19 की समस्या से लड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में हम सभी घर बैठे, lockdown के नियमों का पालन करते हुए, खुद को सुरक्षित रखते हुए एक महत्वपूर्ण रोल निभा सकते हैं। आज हम सभी संकट में हैं, किंतु हमारे कुछ प्रयास निश्चित रूप से देश और समाज को कोरोना virus के साथ चल रहे युद्ध में मदद कर सकते हैं। युवा शक्ति से हमारे देश को इस संकट की घड़ी में अपेक्षा रखना स्वभाविक है।“

इस सन्दर्भ में स्वयंसेवकों को कुछ महत्वपूर्ण विंदुओं (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्देशित) पर कार्य करना है –

  1. सभीस्वयंसेवकों को https://igot।gov।in/igot/ में खुद का रजिस्ट्रेशन ।
  2. अपने मोबाइल फ़ोन में आरोग्य सेतु App का इंस्टालेशन तथा विभिन्न माध्यमों से लोगों को इसके लिए प्रेरित करना ।
  3. सोशल मीडिया (facebook/whatsapp/instagram/twitter etc) पर सरकार द्वारा निर्देशित नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना ।
  4. समय समय पर कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ online meeting में सहभागिता ।
  5. अपने घरों मे mask बनाकर Lockdown के नियमों का पालन करते हुए आसपास के जरूरतमंद लोगों मे mask का वितरण करना ।

 

स्वयंसेवकों ने प्राप्त निर्देश को lockdown के नियमानुसार पालन करते हुए अपनी जिम्मेवारी का वहन किया और सम्बंधित विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो को शेयर किया (संलग्न।